कस्तूरबा स्कूलों में अब 12वीं तक की होगी पढ़ाई, बनेंगे हॉस्टल
कस्तूरबा स्कूलों में अब 12वीं तक की होगी पढ़ाई, बनेंगे हॉस्टल
वाराणसी। प्रदेश के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को कक्षा 12 तक करने की तैयारी है। इसके लिए सेवापुरी ब्लॉक के कस्तूरबा विद्यालय को 12वीं तक के लिए अपग्रेड किया जा रहा है। छात्राओं के रहने के लिए हॉस्टल का निर्माण भी किया जा रहा है। जिले में छह कस्तूरबा विद्यालय संचालित हैं। यहां बालिकाओं को कक्षा छह से आठ तक की निशुल्क आवासीय शिक्षा दी जाती है।
कक्षा आठ के बाद लड़कियों को दूर दराज के विद्यालयों में जाना पड़ता था। जिसमें कई तरह की परेशानियां आती थी। कस्तूरबा विद्यालयों में सुविधाओं के उच्चीकरण के लिए समिति का गठन भी किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि जिन कस्तूरबा विद्यालयों को उच्चीकृत करने की योजना है। यदि परिसर में जमीन नहीं है तो उसी ग्राम सभा में तीन एकड़ जमीन का चयन किया जाएगा।
Post a Comment