दो साल में नहीं खरीद पाए स्कूलों के लिए टैबलेट: प्रदेश के 1.59 लाख स्कूलों के लिए खरीदे जाने हैं टैबलेट, बेसिक शिक्षा विभाग ने दो साल निकाल दिए
दो साल में नहीं खरीद पाए स्कूलों के लिए टैबलेट: प्रदेश के 1.59 लाख स्कूलों के लिए खरीदे जाने हैं टैबलेट, बेसिक शिक्षा विभाग ने दो साल निकाल दिए
जो मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप हम मिनटों में खरीदते हैं उसे खरीदने में बेसिक शिक्षा विभाग ने दो वर्ष निकाल दिए। बीते दिनों समग्र शिक्षा अभियान की सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद की कार्यकारी समिति की बैठक में एक बड़े अधिकारी ने यह टिप्पणी विभाग के अधिकारियों पर की... वर्ष 2019 से 1.59 लाख सरकारी प्राइमरी स्कूलों के लिए खरीदे जा रहे टैबलेट अभी तक खरीदे नहीं जा सके हैं। मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने नाराजगी जताई है कि दो वर्ष बीत गए और विभाग टेंडर पूरा नहीं कर पा रहा है। मामला सरकारी स्कूलों में दिए जाने वाले टैबलेट का है... जिससे शिक्षकों की बायोमीट्रिक हाजिरी लो जानी है। इस प्रयोग को विभाग हमेशा गेम चेंजर कहता रहा है कि इससे शिक्षकों के स्कूल से गायब होने वाली शिकायतों का खात्मा हो जाएगा लेकिन इस गेम चेंजर के लिए जरूरी टैबलेट दो साल में नहीं खरीद पाया।
Post a Comment