यूपी के 16 जिलों को बाढ़ के लिए हाई अलर्ट जारी
यूपी के 16 जिलों को बाढ़ के लिए हाई अलर्ट जारी
लखनऊ : नेपाल में भारी वर्षा और प्रदेश के विभिन्न जिलों में हो रही मध्यम से तेज बारिश को देखते हुए राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने प्रदेश के 16 बाढ़ प्रभावित जिलों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है।
डीएम को बाढ़ की स्थिति की निगरानी के लिए एडवायजरी भी जारी की गई है। नेपाल से आने वाली नदियों के निचले कैचमेंट क्षेत्र में आने वाले इन जिलों में लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रवस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, बलिया, बाराबंकी, सीतापुर और मऊ शामिल हैं।
Post a Comment