Header Ads

जिले के 1700 शिक्षामित्रों ने प्रधानमंत्री को किया ट्वीट, उपवास रखकर स्थाई नौकरी की मांग की-Shikshamitra news

 जिले के 1700 शिक्षामित्रों ने प्रधानमंत्री को किया ट्वीट, उपवास रखकर स्थाई नौकरी की मांग की-Shikshamitra news :-

मैनपुरी। स्थाई नौकरी की मांग को लेकर शिक्षामित्रों का आंदोलन जारी है। शिक्षामित्र अपने घरों से ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को वादा निभाओ आंदोलन के तहत ट्वीट कर रहे हैं। मंगलवार को जिले के 1700 शिक्षामित्रों ने अपने घरों पर उपवास रखकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ट्वीट किया।


शिक्षामित्रों के जिला संगठन मंत्री डॉ. अनुराग मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में घोषणा की थी कि शिक्षामित्रों का हित वे सुरक्षित करेंगे। लेकिन अभी तक उनके द्वारा शिक्षामित्रों के लिए कुछ नहीं किया गया है। शिक्षामित्र चार दिन स्ने घरों से ही प्रधानमंत्री को वाद निभाओ के तहत अपनी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहा है। बताया कि मंगलवार को जिले के 1700 शिक्षामित्रों ने अपने- अपने घरों पर उपवास रखते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ट्वीट कर अपना वादा पूरा करने की मांग की है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुभम शक्ति भदौरिया ने कहा कि शिक्षामित्रों ने परिषदीय शिक्षा का उत्थान करने का कार्य किया है। उनके कार्य और वर्षों की सेवा को देखते हुए प्रधानमंत्री को उनकी नौकरी स्थाई कर देनी चाहिए। मंगलवार को महेश चंद्र, अजय यादव, राजेश कुमार, राजेश शाक्य, मंजू देवी, सीमा देवी, रेणुका देवी आदि ने व्रत रखकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ट्वीट किया।

कोई टिप्पणी नहीं