Header Ads

25 जुलाई के आसपास हो सकता है जेईई मेन

 25 जुलाई के आसपास हो सकता है जेईई मेन

नई दिल्ली: छात्रों की निगाहें जेईई (ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जाम) मेन और नीट (नेशनल एलिजविलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) पर टिकी हैं। फिलहाल इन परीक्षाओं के आयोजन की जो योजना बनाई गई है, उनमें जेईई मेन की रद की गई तीसरे सत्र की परीक्षा अब 25 जुलाई के आस-पास हो सकती है। वहीं चौथे सत्र की परीक्षा को 15 अगस्त से पहले कराने की तैयारी है।


शिक्षा मंत्रलय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, जेईई मेन और नीट कराने की योजना बन चुकी है। पीएमओ में प्रजेंटेशन भी हो चुका है। संक्रमण में थोड़ी और गिरावट आते ही इसका एलान कर दिया जाएगा। अगले हफ्ते तक एलान हो सकता है। इस बीच नीट को लेकर भी एनटीए ने पूरा खाका खींचा है। इसमें पहले से घोषित एक अगस्त की तारीख को थोड़ा आगे बढ़ाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं