68500 शिक्षक भर्ती: पुनर्मूल्यांकन में सफल अभ्यर्थियों को नहीं मिली नौकरी-Primary Ka Master
68500 शिक्षक भर्ती: पुनर्मूल्यांकन में सफल अभ्यर्थियों को नहीं मिली नौकरी-Primary Ka Master
प्रयागराज। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन में सफल 139 अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं। नियुक्ति के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से काउंसलिंग की तिथि घोषित नहीं की गई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 17 महीने बीत जाने के बाद भी काउंसलिंग नहीं कराई गई।
अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद को ज्ञापन सौंपा। बेसिक शिक्षा परिषद पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि 68500 सहायक अध्यापक भर्तों 2018 में पुनर्मुल््यांकन के बाद जनवरी 2020 में 36 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया जबकि सितंबर 2020 में 103 अभ्यर्थियों को पुनर्मुलल््यांकन के बाद सफल घोषित किया गया। परिणाम घोषित होने के 17 महीने बीत जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिल सकी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से काउंसलिंग को तिथि घोषित करके नौकरी देने की मांग की है।
Post a Comment