69 हजार शिक्षक भर्ती केअभ्यर्थी पीपीई किट पहन करेंगे प्रदर्शन, आरक्षण में गड़बड़ी का आरोप-69000 Btc news
69 हजार शिक्षक भर्ती केअभ्यर्थी पीपीई किट पहन करेंगे प्रदर्शन, आरक्षण में गड़बड़ी का आरोप-69000 Btc news
प्रदेश के 69000 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों ने विरोध शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन मीटिंग करके आरक्षण की गड़बड़ी के बारे में चर्चा की। अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि प्रदेश सरकार ने जल्द जांच करवाकर चयन से बाहर हो गए पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी तो अभ्यर्थी पीपीई किट पहनकर शिक्षामंत्री आवास, एससीईआरटी पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों ने ट्विटर सहित सभी ऑनलाइन माध्यमों से आवाज उठाएंगे। अभ्यर्थियों का आरोप है कि 69000 शिक्षक भर्ती में पिछड़े अभ्यर्थियों के लगभग 6000 पदों पर घोटाला हुआ है। 2019 में आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में कई लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से लगभग एक लाख 40 हजार अभ्यर्थी पास हुए थे।
एमआरसी के नाम पर पिछड़े वर्ग की लगभग 6000 सीटों को सामान्य वर्ग से भर दिया। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की कड़ी फटकार के बाद भी प्रदेश सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। बैठक में अमरेंद्र बाहुबली,शोभित सिंह मनोज प्रजापति, सुनीता दक्ष ललित, तूफान यादव गौरव आदि मौजूद रहे।
Post a Comment