8 जुलाई से आंदोलन करेंगे कर्मचारी
8 जुलाई से आंदोलन करेंगे कर्मचारी
प्रयागराज। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्यों ने मुख्य, सचिव को पत्र भेजकर आठ जुलाई से आन्दोलन की चेतावनी दी है। परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी और महासचिव निरंजन कुमार श्रीबास्तव की ओर से मुख्य सचिव को
भेजे गए पत्र में कर्मचारियों से जुड़ी कई मांगों पर चर्चा की गई है। कहा गया है कि अगर सात जुलाई तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आठ जुलाई से उनका पहले चरण का आंदोलन शुरू होगा। पहले चरण का आंदोलन आठ जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद 30 जुलाई को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा। उधर, राजकीय मुद्रणालय बेरोजगार ( अप्रेन्टिस संघ) के सदस्यों ने राजकीय मुद्रणालय कार्यालय पर बैठक कर लंबे समय से काम कर रहे अप्रेन्टिसों को समायोजित करने की मांग की गई। इस मौके पर अध्यक्ष रमेश कुमार, महामंत्री रईस अहमद सहित कई मौजूद रहे।
Post a Comment