Header Ads

सरकारी आदेश के बाद भी स्कूल वसूल रहे मनमानी पहले जैसी फीस

 सरकारी आदेश के बाद भी स्कूल वसूल रहे मनमानी पहले जैसी फीस

फीस वसूली की सरकार की ओर से गाइड लाइन जारी होने के बाद भी स्कूल प्रबंधन मान नहीं रहे। फीस जमा करने पहुंचे अभिभावकों से अभी पुरानी फीस ही मांगी जा रही है। स्कूल क्रीड़ा, पुस्तकालय, विज्ञान, प्रयोगशाला, कंम्प्यूटर, परीक्षा, वार्षिक उत्सव शुल्क कम करके नया फीस स्ट्रक्चर जारी करने को तैयार नहीं हैं। अभिभावकों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला। अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग की कि वह शासनादेश को लागू करवाएं।जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि बह स्कूलों से 2017-2018 से 2021-2022 की फीस का ब्यौरा लेते हुए सिर्फ शिक्षण शुल्क सुनिश्चित करवाते हुए कार्यवाही करेंगे। डीआईओएस से मिलने बालों में प्रशांत कुमार शुक्ल अधिवक्ता, राकेश कुमार दुबे अधिवक्ता पूर्व मंत्री अधिवक्ता संघ, अभिषेक शुक्ल अधिवक्ता आदि मौजूद रहे।


खबर पुष्टि के लिए देखें यह वीडियो 

कोई टिप्पणी नहीं