अगले महीने से खुलेंगे स्कूल, ऑफलाइन क्लास रहेगी बंद, शिक्षक करेंगे यह काम
अगले महीने से खुलेंगे स्कूल, ऑफलाइन क्लास रहेगी बंद, शिक्षक करेंगे यह काम
गोरखपुर कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से ही बंद चल रहे परिषदीय स्कूल एक जुलाई से खुलेंगे। हालांकि इस दौरान बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे। उन्हें ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। जबकि शिक्षक स्कूल जाएंगे। शासन से आदेश मिलने के बाद विभाग ने जिले के 2504 स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।
कोरोना संक्रमण के चलते कक्षा आठ तक के स्कूलों को मार्च माह में बंद कर दिया गया था। इसके बाद से छात्र घर में ही हैं। शिक्षक भी 20 अप्रैल से वर्क फ्रॉम होम के तहत स्कूल नहीं जा रहे हैं। कुछ समय पहले स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करा दी गई थी, लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामले न के बराबर हो गए हैं तो बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है। फिलहाल शिक्षक स्कूलों में जाएंगे और बच्चे घर पर रहेंगे। शिक्षक स्कूलों में ड्रेस, किताबें व अन्य कामों को देखेंगे। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि एक जुलाई से स्कूल खुलने के आदेश मिल गए हैं। स्कूल खोलने के संबंध में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
Post a Comment