यूटा ने की शिक्षकों डीए चालू करने की मांग
आगरा। पिछले साल कोरोना महामारी फैलने के कारण राज्य सरकार ने जनवरी 2020 जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के मंहगाई भत्ते के भुगतान पर रोक लगा दी थी। साथ ही उस समय यह घोषणा भी की गई थी कि जुलाई 2021 में मंहगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। जुलाई 2021 के डीए के साथ जनवरी 2020 व जुलाई 2020 का डीए भी
जोड़ा जाएगा। इन तीनों का एरियर नही दिया जाएगा। अब शिक्षक जुलाई 2021 से डीए बहाली की प्रतीक्षा कर रहे हैं । कोविड की दूसरी लहर में शिक्षकों की पंचायत चुनाव में डयूटी देने के बाद जनपद यूटा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने कहा है कि कोरोना के दौरान आगरा के ज्यादातर शिक्षक और उनके परिवारीजन बीमार रहे हैं। बीमार होने के कारण शिक्षकों को अपने और परिवारजनों के स्वास्थ्य लाभ पर काफी धनराशि भी खर्च करनी पड़ी है। ऐसी स्थिति में शिक्षक सरकार से डीए बहाली को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं। सरकार की इसी घोषणा को लेकर यूटा जिलामहामंत्री राजीव वर्मा ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर शिक्षकों का डीए बहाल करने और साथ ही अवशेष एरियर देने का अनुरोध किया है।
Post a Comment