Header Ads

बर्खास्त होंगे लंबे समय से गायब बेसिक शिक्षक, इन शिक्षकों पर होनी है कार्रवाई

 बर्खास्त होंगे लंबे समय से गायब बेसिक शिक्षक, इन शिक्षकों पर होनी है कार्रवाई


 गोरखपुर: परिषदीय स्कूलों में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षक बर्खास्त किए जाएंगे। चिहिनत किए गए बारह शिक्षक पिछले पांच वर्ष से अधिक समय से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। विभाग उन्हें दो बार से अधिक नोटिस दे चुका है, लेकिन किसी ने अपना पक्ष नहीं रखा। अनुपस्थित सर्वाधिक चार शिक्षक भटहट ब्लाक के हैं। खजनी के दो, पिपराइच, गगहा, ब्रह्मपुर, सहजनवां, बड़॒हलगंज, जंगल कौड़िया के एक-एक शिक्षक हैं। इनमें से एक 17 तथा तीन दस वर्ष से अनुपस्थित हैं। 



इन शिक्षकों पर होनी है कार्रवाई: पूमावि गंगा पिपए खजनी की शिक्षिका प्रियंका टूबे, प्रावि पंगार खजनी की अर्चना कुमारी, प्रावि बरहपुर पिपराइच की स्निगता त्रिपाठी, भटहट ब्लाक के पूमावि भगवानपुर की आदर्शी देवी, प्रावि जुमुनिया की गरिमा सिन्हा, प्रावि ठाकुर न.2 की महक चहल तथा प्रावि अतरौलिया की अर्चना सिंह, प्रावि बलुघट्टा ब्रह्मपुर कौ सीमा गौतम, प्रावि पिछौरा गगहा के अजय कुमार, प्रावि उज्जीखोर सहजनवां की फरहा नाज, प्रावि महुआपार बड़हलगंज की रंजना यादव तथा प्रावि जंगल कौड़िया प्रथम की शिक्षिका प्रतिभा पांडेय | इस संबंध में बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि लंबे समय से बिना सूचना अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों ने नोटिस के बाद भी अपना पक्ष नहीं रखा है। यह मानते हुए कि अब इन्हें विद्यालयीय शिक्षण के प्रति रुचि नहीं है। उनकी सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं