Header Ads

बेसिक शिक्षकों की अखिल राज्य ऑनलाइन काव्य संगोष्ठी 'परवाज़' ने मनाया अपना वार्षिकोत्सव

 बेसिक शिक्षकों की अखिल राज्य ऑनलाइन काव्य संगोष्ठी 'परवाज़' ने मनाया अपना वार्षिकोत्सव

बेसिक शिक्षकों की अखिल राज्य ऑनलाइन काव्य संगोष्ठी 'परवाज़' ने मनाया अपना वार्षिकोत्सव


अखिल राज्य ऑनलाइन काव्य संगोष्ठी "परवाज़" ने आप के साथ और सहयोग से सफलतापूर्वक अपना एक वर्ष पूरा कर लिया है।
यह बेहद कठिन समय में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों द्वारा किया गया अभिनव प्रयोग था, जो सिर्फ़ सफल ही नहीं हुआ बल्कि लंबी रेस का घोड़ा भी साबित हुआ। इस उपक्रम में प्रदेश भर के शिक्षक कवियों ने अपने घरों में बैठे हुए, तकनीकी के सहारे गूगल मीट पर अपने सुख-दुःख कहे, सुने और गाए और साथ ही अपने छात्रों को भी इसमे शामिल किया। उनकी काव्य प्रतिभा को निखार कर उन्हें एक नई उड़ान दी।
आप सबने परवाज़ को बहुत स्नेह दिया, सिर आँखों पर बिठाया। परवाज़ ने रविवार दिनांक 27 जून को अपनी सालगिरह मनाई। इस अवसर पर अपनी एक वर्ष की यात्रा का सिंहावलोकन ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ नया प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर परवाज़ के अंग बन चुके प्रदेश भर के शिक्षक कवि,शायर सम्मिलित हुये।
परवाज की सातवीं कड़ी मे सीतापुर के शिक्षक अभिषेक कुमार शुक्ला ने भी प्रतिभाग किया था। तब गृह जनपद मे स्थानांतरण के पूर्व वह पीलीभीत के ब्लॉक अमरिया के प्राथमिक विद्यालय लदपुरा मे कार्यरत थे। उनकी काव्य रचना 'ये भाग -दौड़ के किस्से' की सबने प्रशंसा की थी। इसके लिये शिक्षक अभिषेक कुमार शुक्ला को प्रदेश स्तर पर परवाज व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं