प्रतियोगियों ने तेज की पुरानी भर्ती के खाली पदों को भरने की मांग
प्रतियोगियों ने तेज की पुरानी भर्ती के खाली पदों को भरने की मांग
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग पद की भर्ती निकाली है। इसके तहत 27 मई को चिकित्सा विभाग में विशेषज्ञों की 3,620 व चार जून को 10 विभागों में अलग-अलग कुल 130 पदों की भर्ती निकली गई। दोनों भर्तियों के लिए आनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। इसके बीच जो भíतयां पूरी हो चुकी हैं, लेकिन उनके पद खाली हैं। अब उन खाली पदों को भरने की मांग भी उठने लगी है। प्रतियोगियों ने खाली पद को मुद्दा बनाकर उसके लिए नई भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं। इसके मद्देनजर इंटरनेट मीडिया में अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आयोग अध्यक्ष से मिलने के लिए समय मांगा है।
लोकसेवा आयोग ने 2020-2021 में कई प्रमुख भर्तियों का परिणाम जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी न मिलने से अलग-अलग भर्तियों में काफी पद खाल रह गए हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय का कहना है कि खाली पद खाली छोड़ना अनुचित है। प्रतियोगियों के हित में अयोग या तो प्रतीक्षा सूची जारी करे अथवा नई भर्ती निकाले।
Post a Comment