प्रशंसनीय कार्य:- परिषदीय शिक्षक ने छात्रा के निकाह का उठाया जिम्मा
प्रशंसनीय कार्य:- परिषदीय शिक्षक ने छात्रा के निकाह का उठाया जिम्मा
बहराइच। बेटी का निकाह करने के लिए आर्थिक तंगी झेल रहे पिता के लिए संविलियन विद्यालय के प्रधान शिक्षक मसीहा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने जाति धर्म से परे हटकर समुदाय विशेष की छात्रा के निकाह का जिम्मा उठाया है। छात्रा के विवाह के लिए भोजन के साथ ही अन्य जरूरी सामग्री की शिक्षक व्यवस्था कर रहे हैं।
पयागपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बरगदही की छात्रा रह चुकी मुमताज पुत्री कोयले का निकाह 26 जून को होना है। छात्रा के पिता सैलून चलाते हैं। कोविड-19 महामारी के चलते उनका काम धंधा चौपट है। चार बेटियां होने के नाते उन्हें बेटी के विवाह की चिंता सता रही थी। उन्होंने अपनी बेटी का विवाह तो तय कर दिया और निकाह की तारीख भी निश्चित कर दी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण कुछ समझ नहीं आ रहा था। संविलियन विद्यालय तिलखांवा के प्रधान शिक्षक मार्तण्ड त्रिपाठी को जैसे ही इसकी सूचना मिली छात्रा के निकाह में मदद का संकल्प ले लिया। प्रधान शिक्षक ने बताया कि मुमताज के पिता से मिलकर सहयोग का आश्वासन दिया तो उनकी आंखें भर आई थीं।
Post a Comment