शैक्षिक पदों पर भर्ती में नियमों का कड़ाई से करें पालन : राज्यपाल
शैक्षिक पदों पर भर्ती में नियमों का कड़ाई से करें पालन : राज्यपाल
राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विवि शैक्षिक पदों पर भर्ती में नियमों का कड़ाई से पालन करें। निर्धारित मापदंड को विवि की वेबसाइट पर अपलोड कराएं। योग्य अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट भी बनाई जानी चाहिए। वे शनिवार को राजभवन से मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विवि गोरखपुर तथा डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास
विबि लखनऊ की ऑनलाइन समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने नई शिक्षा नीति लागू करने में मदन मोहन मालवीय प्रावाधिक विवि, गोरखपुर की तारीफ की जबकि शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि लखनऊ के इस दिशा में सार्थक प्रयास नहीं करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने प्राप्त होने वाली शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। कहा, लंबित मामले समझौते से सुलझाने के प्रयास करें। राज्यपाल ने विवि में चल रहे समस्त निर्माण कार्यों की निगरानी के लिए प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग कमेटी का गठन और लंबित उपाधियों को विद्यार्थियों के पते पर भेजने व सभी प्रमाण पत्र डिजिटल लॉकर पर अपलोड करने के निर्देश दिए। कहा, विवि के आवासीय परिसरों को अनाधिकृत लोगों को आवंटित न किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाए। साथ ही उन्होंने महिला अध्ययन केंद्रों के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। कहा, नवनिर्बाचित महिला ग्राम प्रधानों तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आमंत्रित कर उन्हें कोरोना टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दें और उन्हें टीबी व कुपोषण जैसे कार्यक्रमों से जोड़ें।
Post a Comment