कर्मचारियों के खर्चे पर सरकार ने चलाई कैंची, छोटे-छोटे खर्चों में कटौती
कर्मचारियों के खर्चे पर सरकार ने चलाई कैंची, छोटे-छोटे खर्चों में कटौती
सरकार ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में गैरजरूरी खर्च में 20 फीसदी तक कमी करने का आदेश दिया है। इसके तहत अधिकारियों और कर्मचारियों के चाय स्नैक्स से लेकर हवाई यात्रियों - पर कैंची चलाएगी। हालांकि, कोरोना मद में खर्च में कमी नहीं की जाएगी।
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने 18 जून को मंत्रालय, एनएचएआई, एनएचएआईडीसीएल आदि को निर्देश जारी कर वित्त मंत्रालय के आदेश के अनुसार कटौती को कहा। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैठकों व सेमीनार आदि में चाय, स्नैक्स, ड्रिंग आदि खर्च में कमी करनी होगी। देश और विदेश की हवाई यात्राएं सीमित करनी होगी। अति आवश्यक कार्य होने पर ही अधिकारी हवाई यात्राएं कर सकेंगे। अधिकारियों कर्मचारियों का ओवर टाइम भत्ते पर कैंची चलेगी।
छोटे-छोटे खर्चों में कटौती
पुरस्कार योजनाओं पर खर्च कम किया जाएगा। विज्ञापन और प्रचार पर अधिक पैसा नहीं खर्च कर सकेंगे। इस आदेश से छोटे मरम्मत कार्य, सेवाएं, कपड़े, लंबू, किराया, दरें आदि में कमी करनी होगी।
Post a Comment