बेसिक शिक्षक से कम योग्यता वाले एनजीओ सदस्यों को प्रवेश नहीं
बेसिक शिक्षक से कम योग्यता वाले एनजीओ सदस्यों को प्रवेश नहीं
बरेली।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की संयुक्त कार्यसमिति की रविवार को वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि बेसिक शिक्षक की निर्धारित योग्यता से कम योग्यता रखने वाले किसी भी एनजीओ के सदस्य को विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोविड कमांड सेंटर में काम कर रहे शिक्षकों को कोरोना वारियर का दर्जा दिया जाए। अवकाश के दिनों में कार्य करने वाले शिक्षकों को उपार्जित अवकाश दिया जाए। पुरानी पेंशन बहाली के लिए व्यापक आंदोलन किया जाएगा, भले ही इसमें एस्मा का उल्लंघन करना पड़े। बैठक में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के पदों पर शीघ्र ही प्रमोशन कराए जाने की मांग भी उठाई गई। ब्लॉक स्तर पर चुनाव कार्य करने वाले शिक्षकों को भी कोरोना से मरने पर सहायता राशि देने की मांग उठी। बरेली से अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गंगवार आदि शामिल हुए
Post a Comment