संस्कृत शिक्षकों के पद भरने के निर्देश
संस्कृत शिक्षकों के पद भरने के निर्देश
लखनऊ : उप मुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक में उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग को जल्द अमली जामा पहनाने पर मंथन किया गया। यह आयोग बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के शिक्षकों व कर्मचारियों की भर्ती करेगा। फिलहाल आयोग का मुख्यालय प्रयागराज में होगा और सुनवाई के लिए एक पीठ लखनऊ में भी बैठेगी।
बैठक में डा.दिनेश शर्मा ने निर्देश दिए कि माध्यमिक स्कूलों व डिग्री कालेजों के शिक्षकों और प्राचार्यों के स्थानांतरण के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जून से शुरू होगी। शिक्षकों व प्राचार्यों के रिक्त पदों पर ही तबादला किया जाएगा। संस्कृत स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए।
Post a Comment