Header Ads

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग जुलाई में कराएगा शिक्षक भर्ती, संशोधित कार्यक्रम जल्द

 उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग जुलाई में कराएगा शिक्षक भर्ती, संशोधित कार्यक्रम जल्द

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने कोरोना काल में रुकी भर्तियों को जुलाई में शुरू करने का निर्णय लिया है। प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार व शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराने की कवायद जल्द शुरू की जाएगी। इसके मद्देनजर सप्ताह भर में आयोग की बैठक बुलाकर समस्त पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में साक्षात्कार व लिखित परीक्षा की नई तारीख तय की जाएगी। साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में नियम के विपरीत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।



कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होने पर उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की समस्त गतिविधियां मार्च से रुकी हैं। आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए विज्ञापन संख्या-49 के तहत प्राचार्य के 290 पदों की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार व शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन रोका गया है। वहीं, विज्ञापन संख्या-50 के तहत निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पदों की लिखित परीक्षा भी स्थगित की दी गई। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में 2500 के लगभग आवेदन अपूर्ण हैं। अभ्यर्थियों ने कालेज, विषय, उम्र का ब्योरा ठीक से नहीं भरा है। ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल करना है या उन्हें बाहर किया जाएगा, इसका निर्णय भी आयोग की बैठक में लिया जाएगा। वहीं, 20 जून तक प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की नई तारीख घोषित हो सकती है, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर पद की लिखित परीक्षा का नया कार्यक्रम जून के अंत तक जारी किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं