फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त न किया तो रुकेगा बीएसए का वेतन
फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त न किया तो रुकेगा बीएसए का वेतन
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में फर्जी तरीके से नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों की बर्खास्तगी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रदेश के तकरीबन ढाई दर्जन जिलों के बीएसए से जवाब-तलब करते हुए उन्हें चेताया है कि यदि उन्होंने एक हफ्ते के अंदर बर्खास्तगी व एफआइआर का ब्योरा नहीं भेजा तो जून का वेतन रोक दिया जाएगा।
विभाग ने एसटीएफ द्वारा चिह्नित 181 शिक्षकों की सूची इन जिलों में भेजी थी और ऐसे फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त करने का निर्देश भी दिया था। जिन जिलों से सूचना मांगी गई है उनमें प्रतापगढ़, सुलतानपुर, उन्नाव समेत 30 जिले शामिल हैं।
Post a Comment