परिषदीय स्कूल बनेंगे ई लर्निंग का हब, जिले के सभी परिषदीय स्कूलों की कक्षाओं को बनाया जाएगा स्मार्ट
परिषदीय स्कूल बनेंगे ई लर्निंग का हब, जिले के सभी परिषदीय स्कूलों की कक्षाओं को बनाया जाएगा स्मार्ट
गोरखपुर जिले के सभी परिषदीय स्कूलों की कक्षाओं को स्मार्ट बनाया जाएगा। इसके लिए स्कूलों में प्रोजेक्टर, टीवी व अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। इसमें समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत जन सहभागिता के जरिये स्मार्ट क्लास रूम बनाने के लिए डिजिटल उपकरणों के तकनीकी विवरण का जिक्र किया गया है। गोरखपुर में फिलहाल 76 स्कूलों को स्मार्टक्लास से लैस किया गया है। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि अगले कुछ महीने में चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को स्मार्ट बना दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक स्कूल पर महज 30 से 50 हजार की लागत आएगी। संवाद
Post a Comment