पढ़ाई में मददगार होंगे प्रेरणा सारथी, परिषदीय स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई कराने के लिए नवप्रयोग शुरू
पढ़ाई में मददगार होंगे प्रेरणा सारथी, परिषदीय स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई कराने के लिए नवप्रयोग शुरू
गोरखपुर: महामारी के बीच परिषदीय स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई कराने के लिए नवप्रयोग शुरू हो रहा है। खासकर उन बच्चों के लिए, जिनके अभिभावकों के पास स्मार्टफोन नहीं है।
उनकी यह कमी प्रेरणा सारथी पूरी करेंगे। विद्यालयों को गांव के दस ऐसे साथियों का चयन करने को कहा गया है, जो स्वेच्छा से बच्चों को पढ़ाने के लिए अपना स्मार्टफोन दे सकें। बीएसए बीएन सिंह का कहना है कि प्रधानाध्यापक प्रेरणा एप पर पंजीकरण कराएंगे और वाट्सएप ग्रुप से जोड़ेंगे, जिससे शिक्षण सामग्री भेजी जा सके।
Post a Comment