एनपीएस की राशि को लेकर पपरिषदीय शिक्षकों ने ट्विटर पर छेड़ा अभियान
एनपीएस की राशि को लेकर पपरिषदीय शिक्षकों ने ट्विटर पर छेड़ा अभियान
लखनऊ। परिषदीय शिक्षकों और कर्मचारियों की मौत के बाद एनपीएस कटौती उनकेआश्रितों को दिलाने की मांग कर उप्र. जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले परिषदीय शिक्षकों ने शुक्रवार को ट्विटर पर अभियान चलाया है। संरक्षक दिनेश प्रताप सिंह और प्रांतीय. अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह के आह्वान पर दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक
शिक्षकों ने मांग को ट्रेंड कराया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक व कर्मचारियों के वेतन से नवीन पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 10% अंशदान काटा जाता है। यदि शिक्षक एवं कर्मचारी की सेवा काल के दौरान मृत्यु हो जाती है तो परिवार को पुरानी पेंशन का लाभ तो मिलता है, लेकिन बेतन से काटी जाने वाली 10% धनराशि उनके आश्रित परिवारों को नहीं दी जाती है। यह न्याय संगत नहीं है। संघ के कार्यवाहक प्रदेश महामंत्री अरुणेंद्र बर्मा ने सरकार से मांग की है कि कह केंद्र के समान पूर्ण राशि देने का शासनादेश जारी करे।
Post a Comment