Header Ads

नए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव का इंतजार, कार्यभार ग्रहण न करने से शिक्षक भर्ती व डीएलएड प्रवेश के कार्य प्रभावित

 नए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव का इंतजार, कार्यभार ग्रहण न करने से शिक्षक भर्ती व डीएलएड प्रवेश के कार्य प्रभावित

प्रयागराज : तबादला आदेश के एक सप्ताह बाद भी नए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। इससे नई भर्ती व डीएलएड 2020 में प्रवेश आदि की तैयारियां प्रभावित हैं। कहा जा रहा है कि नए अफसर यहां ज्वाइन करने में आनाकानी कर रहे हैं, इसीलिए नियमित अंतराल पर कई दिन बाद आने की बातें कर रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री लगातार भर्तियां तेजी से कराने के निर्देश दे रहे हैं।


प्रयागराज में परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव रहे अनिल भूषण चतुर्वेदी का तबादला कर दिया गया है। उन्हें एससीईआरटी लखनऊ में संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण के पद पर भेजा गया है, जबकि उनकी जगह संजय कुमार उपाध्याय को भेजा गया है। नए सचिव के न आने से अनिल भूषण भी लखनऊ में ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उनके पास परीक्षाओं के तमाम गोपनीय कार्य होते हैं और उनका हस्तांतरण जरूरी है। इससे एक नहीं दो पदों पर तैनाती लंबित है। नए सचिव को डीएलएड 2020 में प्रवेश दिलाना है। शासन इसकी समय सारिणी भी घोषित कर चुका है। 15 जुलाई को विज्ञापन व आनलाइन आवेदन लेने हैं। इसके लिए कई स्तर पर कार्य लंबित है। वहीं, एडेड जूनियर हाईस्कूल की लिखित परीक्षा करानी होगी, क्योंकि प्रस्तावित परीक्षा पंचायत चुनाव के कारण स्थगित हो चुकी है। अभी तक इसकी तारीख घोषित नहीं है। इसके अलावा उन्हें यूपीटीईटी 2020 और सेमेस्टर परीक्षाओं के लंबित परिणाम भी देने होंगे।

परेशानी
’कार्यभार ग्रहण न करने से भर्ती व प्रवेश के कार्य प्रभावित
’मुख्यमंत्री दे रहे हैं लगातार भर्तियां तेजी से कराने के निर्देश
डीएलएड में दिलाना है प्रवेश

कोई टिप्पणी नहीं