भर्ती न निकलने पर प्रतियोगी मायूस
भर्ती न निकलने पर प्रतियोगी मायूस
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने बीती 27 मई को स्वास्थ्य महकमे में बड़ी भर्ती निकाली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) के अंतर्गत विशेषज्ञों के 16 प्रकार के 3,620 पदों की भर्ती निकाली गई, लेकिन इसमें स्टाफ नर्स की भर्ती शामिल नहीं है। इससे इस पद पर भर्ती की आस में बैठे प्रतियोगियों को झटका लगा है।
यूपीपीएससी ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं सेवाएं तथा चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण की सम्मिलित रूप से स्टाफ नर्स (पुरुष) की 448 पद की भर्ती का विज्ञापन 12 जनवरी 2017 को जारी किया था। इसमें हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। भर्ती प्रक्रिया में नियम का पालन न होने का हवाला देते हुए कुछ प्रतियोगियों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल करके विज्ञापन को चुनौती दी थी। कोर्ट ने याचिका की सुनवाई के बाद आयोग को विज्ञापन निरस्त करने का आदेश दिया था। इसके मद्देनजर आयोग ने कुछ महीने पहले विज्ञापन निरस्त कर दिया। प्रतियोगी रोहित शर्मा व विनय दुबे का कहना है कि विशेषज्ञों के साथ स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए भी आवेदन लिया जा सकता था, लेकिन आयोग ने ऐसा नहीं किया। प्रतियोगियों ने कहा कि यदि जल्द भर्ती न निकली तो वे आयोग में सत्याग्रह कर न्याय मांगेंगे।
Post a Comment