Header Ads

बेसिक व माध्यमिक शिक्षा की तर्ज पर अब मदरसा बोर्ड ने भी अपनी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कीं

 बेसिक व माध्यमिक शिक्षा की तर्ज पर अब मदरसा बोर्ड ने भी अपनी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कीं

लखनऊ : बेसिक व माध्यमिक शिक्षा की तर्ज पर अब मदरसा बोर्ड ने भी अपनी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर छात्र हित में मदरसा बोर्ड ने यह फैसला लिया है। साथ ही कक्षा एक से आठ (तहतानिया, फौकानिया) तक व कक्षा नौ एवं 11 के छात्र-छात्रओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है।

छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के संबंध में बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन मदरसा बोर्ड करेगा। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा प्रस्तावित शैक्षणिक सत्र 2020 की बोर्ड परीक्षाओं में सेकेंडरी कक्षा 10 एवं सीनियर सेकेंडरी कक्षा 12 के पंजीकृत छात्र-छात्रओं के परीक्षाफल तैयार करने की प्रक्रिया एवं अंकों के आधार के संबंध में अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं