यूपी के बेसिक शिक्षामंत्री की बर्खास्तगी की मांग, दिया धरना
यूपी के बेसिक शिक्षामंत्री की बर्खास्तगी की मांग, दिया धरना
आजमगढ़। प्रदेश के शिक्षामंत्री पर अपने भाई की गैरकानूनी तरीके से नियुक्ति कराने का आरोप लगाते हुए विरोध में कांग्रेसियों ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में जूम ऐप के माध्यम से वर्चुवल धरना दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने इंटर के छात्र छात्राओं की परीक्षा वैक्सीन लगवाने के बाद ही कराने की मांग की।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल में बीजेपी के लोग उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर अपने भाई की गैरकानूनी तरीके से नियुक्ति कराई। इस कृत्य के लिए शिक्षा मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इंटर की परीक्षा कराना चाहती है। लेकिन बिना वैक्सीनेशन परीक्षा कराना छात्रों के जीवन को खतरे में डालना है। छात्रों का वैक्सीनेशन करा ही परीक्षा करानी चाहिए। वर्चुवल धरने में वेलाल अहमद, पूर्णमासी प्रजापति, तेज बहादुर यादव, मुन्नू यादव रविकांत त्रिपाठी, देव मुनि राजभर, मुन्नू मौर्य राना खातून, सीमा भारती, सुरेश राजभर, शंभू शास्त्री, प्रदीप यादव आदि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम की अध्यक्षता में नगर के कार्यकर्ताओं ने वर्चुवल धरना दिया। उन्होंने चुनावी ड्यूटी के दौरान मृत शिक्षकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद खान आदि रहे।
Post a Comment