बच्चों की वैक्सीन से ही साफ होगा स्कूल खुलने का रास्ता
बच्चों की वैक्सीन से ही साफ होगा स्कूल खुलने का रास्ता
अखिल भारतीय आयुíवज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के प्रमुख डा. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। इससे स्कूल खुलने तथा उनके लिए बाहर की गतिविधियों के लिए रास्ता साफ होगा।
उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन के दो से 18 साल के बच्चों पर किए गए दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के आंकड़े सितंबर तक आने की उम्मीद है। उससे पहले अगर फाइजर के टीके को मंजूरी मिल गई तो यह भी बच्चों के लिए एक विकल्प हो सकता है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जायडस कैडिला द्वारा भी भारत के औषधि महानियंत्रक के समक्ष अपने टीके जायकोव-डी के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन किए जाने की उम्मीद है। डा. गुलेरिया ने कहा, जायडस के टीके को मंजूरी मिलती है तो यह भी एक और विकल्प होगा।
रणदीप गुलेरिया बोले दो से 18 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल के नतीजे सितंबर तक
Post a Comment