एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती: फंसी नियुक्ति, ढाई हजार चयनितों को काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती: फंसी नियुक्ति, ढाई हजार चयनितों को काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार
प्रयागराज। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत दो सबसे प्रमुख विषयों सामाजिक विज्ञान और हिंदी के चयनित अभ्यर्थियों के लिए नियुक्त का इंतजार लंबा होता जा रहा है। इन्हीं दो विषयों में पदों की संख्या सर्वाधिक थी और इन विषयों के तकरीबन ढाई हजार अभ्यर्थियों को रिजल्ट एवं नियुक्ति के लिए सबसे देर तक इंतजार करना पड़ा। बाकी विषयों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो चुकी है और उन्हें नियुक्ति पत्र भी मिल चुका है। अभ्यर्थियों के
रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज में अटकी हुई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि काउंसलिंग शीघ्र शुरू नहीं हुई तो आठ जून को निदेशालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा जुलाई- 2018 में आयोजित की गई थी। तीन साल पूरे होने जा रहे हैं और अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सामाजिक विज्ञान और हिंदी में 2542 चयनिर्तों की फाइलें फरवरी में ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज दीं थीं। इनमें सामाजिक विज्ञान पुरुष बर्ग में 787 एबं महिला वर्ग में 797 और हिंदी पुरुष वर्ग में 418 एवं महिला वर्ग में 540 अभ्यर्थियों की फाइलें शामिल थीं। फाइलें मिलने के बाद निदेशालय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से रिजल्ट की सॉफ्टकॉपी मांग ली। आयोग ने निदेशालय को सॉफ्टकॉपी भी उपलब्ध करा दी, लेकिन इससे भी बात नहीं बनी। निदेशालय ने कुछ संशोधनों के साथ आयोग से रिजल्ट की सॉफ्टकॉपी दोबारा मांगी ली। इस बीच कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के बाद कामकाज ठप हो गया। हालांकि आयोग ने स्थिति कुछ सामान्य होते च्छ ही 24 मई को संशोधित सॉफ्टकॉपी निदेशालय को भेज दी और निदेशालय में एक सप्ताह के भीतर रिजल्ट से सॉफ्टकॉपी का मिलान भी करा दिया | गया। सॉफ्टकॉपी अब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ को भेजी जानी है, लेकिन यह प्रक्रिया अटकी हुई है। अभ्यर्थी आए दिन निदेशालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन वहां कोई उचित जवाब नहीं मिला। सॉफ्टकॉपी लखनऊ भेजे जाने के बाद ही ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पोर्टल खोला जा सकेगा और काउंसलिंग के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान का कहना हैं कि आठ जून को सुबह 11 बजे इस मुद॒दे पर निदेशालय में धरना-प्रदर्शी किया जाएगा और मांग की जाएगी कि सॉफ्टकॉपी शीघ्र लखनऊ भेजी जाए।
Post a Comment