Header Ads

'गुरुकुल पद्धति' से पनपेगी बेसिक की नर्सरी- नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को अहम मुद्दों पर जागरूक करने का है प्रावधान

 'गुरुकुल पद्धति' से पनपेगी बेसिक की नर्सरी- नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को अहम मुद्दों पर जागरूक करने का है प्रावधान

गोरखपुर। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अब वर्षों पुरानी गुरुकुल पद्धति को वापस अमल में लाए जाने की कवायद शुरू की गई। है। नई शिक्षा नीति में भी इस पद्धति को अपनाने का प्रावधान किया गया है। नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को मौलिक अधिकारों, नागरिकता कौशल, जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता, स्वच्छता, जलवायु परिवर्तन और अपशिष्ट प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी देने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत अब साफ-सफाई की कमान छात्र-छात्राएं संभालेंगे। जिले में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक कंपोजिट स्कूलों की संख्या 2504 है। जिसमें करीब 3 लाख 68 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।


वर्तमान सत्र से कक्षा छह से आठ तक हर सरकारी स्कूल में यह व्यवस्था लागू होगी। जिसके तहत बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में हर विद्यार्थी को 15 से 20 मिनट तक रोजाना सफाई करनी होगी कक्षा एक से पांच तक के बच्चे इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए ये अनिवार्य होगा। नई शिक्षा नीति में बच्चों को उनके मौलिक अधिकार, स्वच्छता आदि के बारे में परिपक्व करने का प्रावधान किया गया है। उसी के तहत शासन स्तर से ये फैसला किया गया है। स्कूलों में मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम चलाया जाएगा। बच्चों के अलावा शिक्षक भी इस काम में जुटेंगे। वे न केवल विद्यार्थियों को साफ-सफाई का अभ्यास करने के लिए प्रेरित करेंगे बल्कि उनका मार्गदर्शन कर खुद भी सफाई करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं