Header Ads

बीएसए से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

 बीएसए से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

देवरिया। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए संतोष कुमार से मिलकर शिक्षकों व शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने की मांग उठाई। आश्वासन के बाद बीएसए ने शिक्षक व शिक्षामित्रों से बच्चों के शिक्षण कार्य कराने पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए ।
of
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि बीएसए ने शिक्षकों व शिक्षामित्रों की हर समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देकर उनसे नवनियुक्त शिक्षकों का एरियर जल्द भुगतान करने, जिन शिक्षकों का वेतन मिलना शुरू नहीं हुआ है, उनको शीघ्र भुगतान, शिक्षामित्रों का मानदेय भी समय से देने की मांग की गई। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने समग्र शिक्षा अभियान के सहायक लेखा अधिकारी डॉ. उपेंद्र मणि त्रिपाठी से मिलकर शिक्षामित्रों के मानदेय संबंधी समस्याओं पर चर्चा की । इस दौरान जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, विद्यानिवास, इकसाद अली आदि रहे । संवाद

कोई टिप्पणी नहीं