अभ्यर्थियों को मिले काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति
अभ्यर्थियों को मिले काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति
प्रयागराज : प्रदेश के एडेड माध्यमिक कालेजों में चयनितों को नियुक्ति देने के आदेश से अभ्यर्थी परेशान हैं। जिन कालेजों में चयनित नहीं पहुंचे हैं, वहां प्रतीक्षा सूची से सीटें नहीं भर पा रही हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का आदेश सही नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक यह कर पाने में सक्षम नहीं होंगे, बल्कि प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति दी जानी चाहिए।
चयन बोर्ड प्रयागराज की ओर से 25 मई, 2021 को पीजीटी व टीजीटी 2016 की प्रतीक्षा सूची तो जारी कर दी है लेकिन, सूची के साथ जारी विज्ञप्ति में जिला विद्यालय निरीक्षकों को ऐसे दिशा निर्देश दिए हैं जिससे अभ्यíथयों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है।
युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि कोर्ट ने टीजीटी 2013 के अवशेष पैनल के अभ्यíथयों को शिक्षा निदेशालय को काउंसलिंग के माध्यम से पूरा कराने का निर्देश दिया था। उसी तरह इस बार भी की टीजीटी/पीजीटी 2016 के अवशेष पैनेल के अभ्यíथयों का जिला आवंटन करना चाहिए।
Post a Comment