Header Ads

अब लखनऊ सहित सिर्फ चार जिलों में कोरोना कर्फ्यू, शेष सभी जिले खुले

 अब लखनऊ सहित सिर्फ चार जिलों में कोरोना कर्फ्यू, शेष सभी जिले खुले

लखनऊ: कोरोना संक्रमण की वजह से लगे आंशिक कोरोना कफ्यरू से अब लगभग पूरा प्रदेश राहत पा चुका है। 600 से कम सक्रिय मामले होते ही रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा करते हुए वाराणसी, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और मुजफ्फरनगर को भी छूट देने का निर्देश दिया। अब सिर्फ लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ और सहारनपुर में ही 600 से अधिक सक्रिय केस होने की वजह से वहां प्रतिबंध लागू है।


मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने सरकारी आवास से वचरुअल समीक्षा बैठक की। इसमें बताया गया कि वाराणसी, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और मुजफ्फरनगर में भी कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम हो गए हैं। लिहाजा इन्हें कोरोना कफ्यरू से छूट दे दी गई। वहीं, लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ और सहारनपुर में कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी 600 से अधिक हैं। इनके संबंध में मंगलवार को विचार किया जाएगा। कानपुर नगर में पिछले चौबीस घंटे से सौ से अधिक नए केस मिले हैं। इस पर सीएम ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कांटैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया को मजबूती से लागू करें।

कोई टिप्पणी नहीं