कैबिनेट : निराश्रित बच्चों को हर माह चार हजार रुपये देगी सरकार, साथ ही निशुल्क लैपटॉप व टैबलेट
कैबिनेट : निराश्रित बच्चों को हर माह चार हजार रुपये देगी सरकार, साथ ही निशुल्क लैपटॉप व टैबलेट
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते अपने मां-बाप को खोने वाले अनाथ बच्चों की देखभाल के लिए सरकार ने बड़ी पहल करते हुए ऐसे बच्चों को प्रतिमाह 4 हजार रुपये की वित्तीय मदद देने का फैसला किया है। यह मुद्रद जन्म से 18 वर्ष तक के उम्र बच्चों को मिलेगी। इसी प्रकार बालिकाओं की शादी के लिए भी एक लाख एक हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। जबकि कक्षा 9 से उपर या व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करने वाले अनाथ बच्चों को भी सरकार निशुल्क लैपटॉप व टैबलेट देगी। यह सभी सुविधाएं 'उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत दी जाएंगी। इस योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है।
Post a Comment