ConveGenius Nudging Education संस्था द्वारा बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान किए जाने हेतु शिक्षकों को निर्देशित करने के सम्बन्ध में आदेश जारी
ConveGenius Nudging Education संस्था द्वारा बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान किए जाने हेतु शिक्षकों को निर्देशित करने के सम्बन्ध में आदेश जारी
ConveGenius Nudging Education संस्था द्वारा बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान किए जाने हेतु शिक्षकों को निर्देशित करने के सम्बन्ध में आदेश जारी
प्रदेशभर में बेसिक शिक्षा परिषद के 45 हजार से अधिक उच्च प्राथमिक स्कूलों में गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) से पढ़वाने की भूमिका बनने लगी है। फरवरी से अप्रैल 2021 तक प्रदेश के आठ जनपदों बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, चंदौली, फतेहपुर तथा चित्रकूट में कन्वीजीनियस संस्था ने कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन और उपचारात्मक अध्ययन मंच नाम से कार्यक्रम संचालित किया
संस्था ने छात्रों को व्हाट्सएप से जोड़कर साप्ताहिक मूल्यांकन के जरिए उनका शैक्षणिक आकलन किया तथा विद्यार्थियों को व्यक्तिगत शिक्षण के माध्यम से जिस भी विषय में जो समस्या आ रही थी, उस विषय पर विशेष ध्यान देकर शिक्षण प्रदान किया गया। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने 24 मई को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सूचित किया है कि इस संस्था ने प्रदेश के सभी जिलों में यह कार्यक्रम संचालित किए जाने के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराया है।
प्रस्ताव के अनुसार संस्था से समझौता करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने शासन से अनुरोध किया है। शासन से अनुमोदन मिलने की उम्मीद में बीएसए से अपेक्षा की है कि संस्था के प्रस्ताव के अनुसार आगामी दो माह तक कार्य करने के लिए संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों और शिक्षकों को निर्देशित करें ताकि संस्था काम शुरू कर सके।
तो शिक्षकों को क्यों दे रहे मोटी सैलरी
सवाल है कि सरकारी स्कूलों में एनजीओ से ही पढ़वाना है तो शिक्षकों को मोटी सैलरी पर क्यों दी जा रही है। शिक्षकों की भर्ती आरटीई नियमों के तहत की जाती है। बीटीसी, डीएलएड, बीएड आदि करने के बाद टीईटी / सीटीईटी और फिर शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने के बाद कोई शिक्षक बनता है। एनजीओ में पढ़ाने वालों की क्या शैक्षणिक योग्यता है, किसी को पता नहीं ।
ऑनलाइन पढ़ाई... दूरदर्शन... ऑफलाइन एप यानी पढ़ने-पढ़ाने के इंतजाम ढेरों लेकिन यह नहीं पता कि बच्चा पढ़ भी रहा या नहीं। कोरोना संक्रमण के कारण लगातार दो वर्षों से परीक्षाएं न होने के कारण यह भी नहीं पता कि बच्चे कुछ सीख भी रहे या कोई दिक्कत है।
इसका रास्ता निकालते हुए बेसिक शिक्षा विभाग छोटे-छोटे व्हाट्सएप टेस्ट के माध्यम से आकलन करेगा और इसके आधार पर बच्चों को सुधार के लिए सामग्री भी भेजी जाएगी। आकांक्षी जिलों में चले पायलट प्रोजेक्ट में इससे बच्चों में 50 फीसदी सुधार पाया गया और उनका पढ़ाई की तरफ रुझान ज्यादा हुआ
पिछले वर्ष से कोरोना संक्रमण के कारण न तो परीक्षाएं हो पाई हैं और न ही किसी अन्य तरह का आकलन हो रहा है। इसलिए अब दो संस्थाओं के माध्यम से यह नवाचार किया जा रहा है। हालांकि इसमें केवल वे बच्चे ही शामिल हो पा रहे हैं जिनके अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन हैं
कक्षा छह से आठ तक के लिए कनवेजीनियस संस्था काम करेगी। संस्था ने दो-तीन महीने तक आठ आकांक्षी जिलों में व्हाट्सएप द्वारा बच्चों में निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित अभ्यास करवाया। इसे साप्ताहिक तौर पर किया गया और मूल्यांकन में जो कमियां आई उसके लिए बच्चों को उनके हिसाब से रैमीडियल सामग्री भी भेजी गई। अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है। संस्था एक इम्पैक्ट डैशबोर्ड भी तैयार करेगी, जिससे बच्चों का सीखने का स्तर (लर्निंग मीट्रिक्स) स्कूलवार, ब्लॉकवार व जिलेवार देखा जा सकेगा।
वहीं कक्षा एक से पांच तक विभाग रॉकेट लर्निंग के साथ काम कर रहा है। इसमें भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दो से तीन मिनट के अभ्यास भेजे जाएंगे। पूरे हफ्ते पाठ्य सामग्री पर दो से तीन मिनट के वीडियो या एक्टिविटी करवाने के बाद बच्चों की प्रतिक्रिया ली जाती है और हफ्ते के आखिरी में इसका टेस्ट लिया जाता है। टेस्ट के बाद बच्चों के सीखने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए रैमीडियल सामग्री भेजी जाती है। हफ्ते के अंत में संस्था बच्चे को सर्टिफिकेट देती है और उनका वीडियो बना कर डालती है ।
Post a Comment