CTET July Exam 2021: सीटेट का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, जानें पूरी डिटेल्स
CTET July Exam 2021: सीटेट का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, जानें पूरी डिटेल्स
CTET July Exam 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 जुलाई का नोटिफिकेशन 20 जून तक जारी किया जा सकता है। जबकि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जुलाई से शुरू हो जाएगा।
सीटेट 2021 जुलाई के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।
CTET क्या है?
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) एक कॉमन परीक्षा है. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी भारत के किसी भी केंद्रीय विद्यालय में निकलने वाली टीचर भर्ती के लिए आवेदन के योग्य होते है।
सीटेट की परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पहला पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए होता है जो कक्षा एक से 5वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं।
जबकि दूसरा पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए होता है, जो कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं। यह परीक्षा एक साल में दो बार आयोजित की जाती है।
फर्स्ट एग्जाम के लिए जून-जुलाई में नोटिफिकेशन जारी किया जाता है।
जबकि सेकेंड एग्जाम के लिए दिसंबर-जनवरी में नोटिफिकेशन जारी किया जाता है।
कौन कर सकेगा आवेदन
सीटेट 2021 जुलाई परीक्षा के लिए वो सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जो पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं।
इसके अलावा पोस्टग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे।
अधिक जानकारी अभ्यर्थियों ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे।
सीटेट जुलाई एग्जाम की संभावित तारीख
- ऑनलाइन आवेदन जून से भरे जा सकते हैं।
- एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा।
- रिजल्ट दिसंबर तक जारी किया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
4- फॉर्म की फीस भरें और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
Post a Comment