LT GRADE शिक्षक भर्ती हिन्दी के चयनितों का आयोग पर अनशन
LT GRADE शिक्षक भर्ती हिन्दी के चयनितों का आयोग पर अनशन
राजकीय स्कूलों में सहायक अध्यापक हिन्दी के पद पर चयनित लेकिन इंटर में संस्कृत की योग्यता नहीं रखने वाले अभ्यर्थियों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर क्रमिक अनशन शुरू कर तैनाती के लिए उनकी
फाइल शिक्षा निदेशालय भेजने की मांग की। अभ्यर्थियों का तर्क है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के मानकों के वे हाईस्कूल संस्कृत विषय के अध्यापक होने की सभी योग्यता रखते हैं। केंद्रीय व नवोदय विद्यालय संगठन समेत देश के दूसरे राज्य में भी यही योग्यता मान्य है। लेकिन 474 अभ्यर्थियों की फाइल रुकी हुई है। आयोग ने एनसीटीई के मानक को आधार बनाते हुए ही कला विषय के 86 अभ्यर्थियों की रुकी हुई फाइलें शिक्षा निदेशालय को भेजी है।
Post a Comment