Header Ads

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) की जमा राशि की एफडी करने की मांग

 नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) की जमा राशि की एफडी करने की मांग

लखनऊ। उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रदेश भर में जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर महासंघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कर्मचारी नेता स्व. बीएन सिंह के प्रतिमा पर संक्षिप्त सभा की और पुलिस कमिश्नर लखनऊ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।


महासंघ के प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव ने
बताया कि मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में पुरानी पेंशन की बहाली, नेशनल पेंशन स्कीम एनपीएस योजना से जुड़े दिवगंत कर्मचारी के टीयर-वन में जो राशि जमा है, उसे एफडी के रूप परिवार को तत्काल उपलब्ध कराने, जान गंवाने वाले कर्मचारियों के इलाज में खर्च हुई राशि का शत-प्रतिशत भुगतान करने के मांग की गई है। इसके अलावा कर्तव्य पालन के दौरान जान गंवाने वाले कर्मचारी/शिक्षक के परिवार को एक करोड़ की सहायता देकर कोविड महामारी के दौरान प्रत्येक विभाग के कर्मचारियों/शिक्षकों को कोरोना योद्धा मानकर सभी सुविधाएं देने की मांग भी की गई है। ब्यूरो

कोई टिप्पणी नहीं