राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को संशोधित करने की मांग
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को संशोधित करने की मांग
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव (वित्त) एवं पेंशन निदेशक को पत्र भेजा है। इसमें केंद्रीय शिक्षकों एवं कर्मचारियों को लागू राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली का क्रियान्वयन नियम
2021 की तरह प्रदेश के शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को संशोधित करने की मांग की गई है। प्रदेश संगठन मंत्री लालमणि द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से आच्छादित वह शिक्षक व कर्मचारी जो कोरोना से जान गवां चुके हैं, उनके आश्रितों को अब तक किसी तरह का लाभ नहीं दिया गया। उनकी नियमित पेंशन शुरू हो जानी चाहिए थी पर ऐसा नहीं हो सका।
Post a Comment