सरकारी दफ्तरों में अब मौजूद रहेंगे सभी कार्मिक-Pimary ka Master
सरकारी दफ्तरों में अब मौजूद रहेंगे सभी कार्मिक-Pimary ka Master
लखनऊ : कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने पर शासन ने राज्य सरकार के कार्यालयों को कार्मिकों की शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस बारे में सभी विभागों को शासनादेश जारी कर दिया है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकारी दफ्तरों में भीड़भाड़ न हो, इसके लिए एहतियात बरते जाएंगे। सभी कार्मिकों को सैनिटाइजेशन, फेस मास्क, फेस कवर, शारीरिक दूरी और अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पूरा ध्यान रखना होगा। हर कर्मचारी अपने मोबाइल फोन में यथासंभव आयोग्य सेतु एप डाउनलोड कर उसका उपयोग करेंगे। अधीनस्थ कार्यालयों, स्थानीय निकायों, निगमों आदि में भी इसी प्रकार की व्यवस्था लागू होगी।
कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण अभी तक सरकारी दफ्तरों में कार्मिकों की 50 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य थी, लेकिन एक समय में कार्यालय में स्वीकृत जनशक्ति के सापेक्ष 33 फीसद कार्मिकों के ही मौजूद रहने की व्यवस्था लागू थी।
Post a Comment