बच्चों का टीकाकरण होने के बाद शुरू हों सामान्य कक्षाएं-primary ka master
बच्चों का टीकाकरण होने के बाद शुरू हों सामान्य कक्षाएं-primary ka master
नोएडा। कोरोना से प्रभावित शिक्षा व्यवस्था ऑनलाइन माध्यमों पर निर्भर हो गई है। सामान्य कक्षाएं कब से शुरू हों, इसे लेकर शिक्षकों एवं अभिभावकों के विचारों में मतभेद हैं। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजने के संबंध में अभिभावकों की राय जानने के लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से एक सर्वे किया गया। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से किए गए इस सर्वे में यूपी बोर्ड के 154 स्कूलों से अभिभावक शामिल हुए।
सर्वे में 40 फीसदी से अधिक अभिभावकों का कहना है कि बच्चों का टीकाकरण पूरा होने तक सामान्य कक्षाएं शुरू नहीं शुरू की जाएं। अभिभावकों का कहना है कि वर्तमान माहौल को देखते हुए वे बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं।
ये अभिभावक ऑनलाइन शिक्षा ही जारी रखने के पक्ष में हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने कक्षा वार चल रहे व्हाट्सएप ग्रुप पर स्कूल खोलने के संबंध में राय पूछी थी। जिस पर करीब 40 फीसदी अभिभावकों ने असहमति जताई है। ये अभिभावक बच्चों के टीकाकरण के बाद ही उन्हें स्कूल भेजने के पक्ष में हैं।
Post a Comment