Header Ads

परिषदीय स्कूलों में जल्द बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं-Primary ka master

 परिषदीय स्कूलों में जल्द बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं-Primary ka master

बस्ती आपरेशन : कायाकल्प के उन्मुखी विकास हेतु विकास खंड सांऊघाट के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ खंड शिक्षाधिकारी प्रीती शुक्ला व खंड विकास अधिकारी रामदुलार ने आनलाइन बैठक कर परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल और अवस्थापना सुविधाएं विकसित किए जाने पर जोर दिया।

खंड शिक्षाधिकारी ने विद्यालयों में शुद्ध जल, बालक-बालिकाओं के लिए शौचालय, मल्टीपल हैंडवासिंग यूनिट विद्यालय की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई, विद्युतीकरण, रसोई घर डेस्क एवं बेंच जैसी 18 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से आच्छादित किए जाने को लेकर नवनिर्वाचित प्रधानों से चर्चा की।

बीडीओ राम दुलार ने चर्चा के दौरान कहा कि राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत जो धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है, उससे स्कूलों में अवस्थापना सुविधाओं के उच्चीकरण व विकास में वरीयता दी जाए। बीईओ प्रीती शुक्ला ने कहा कि ग्राम पंचायतों में मौजूद परिषदीय विद्यालय किसी भी ग्राम प्रधान का सबसे महत्वपूर्ण व उपयोगी भवन होता है, जिसका स्वामित्व ग्राम प्रधान में निहित हैं। इसके रखरखाव की सारी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होती है। आनलाइन बैठक में एडीओ पंचायत रामचन्द्र वर्मा, जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अशोक यादव, अभिषेक उपाध्याय, रूकनूद्दीन, एआरपी रमेश शुक्ला, राकेश पांडेय, संजय चौधरी, अजय श्रीवास्तव, अभिनव उपाध्याय, सुभाषचन्द निरंकारी, मरगूब अहमद कल्लू, सायदा खातून, राजकपूर चौधरी सहित अन्य ग्राम प्रधानों ने हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं