Header Ads

इप्सेफ ने रक्षा मंत्री से की महंगाई भत्ते के भुगतान की मांग-Primary ka master

 इप्सेफ ने रक्षा मंत्री से की महंगाई भत्ते के भुगतान की मांग-Primary ka master

लखनऊ । इप्सेफ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बृहस्पतिवार को वर्चुअल वार्ता में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की किस्तों का भुगतान जुलाई माह से करने की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने कहा कि भीषण महंगाई और कोरोना महामारी से त्रस्त कर्मचारी परिवार को इससे बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, सचिव अतुल मिश्र ने देश भर के कर्मचारी पूरी निष्ठा से जनता को कोरोना महामारी से बचाने के लिए सेवाएं दे रहे हैं। इसमें हजारों कर्मचारी दिवंगत हो चुके हैं।

वीपी मिश्र ने बताया कि रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि महंगाई भत्ते की किस्तों के भुगतान कराने का वह पूरा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि भारत सरकार महंगाई भत्ते की किस्तों का भुगतान अपने वादे के अनुरूप जुलाई में अवश्य करेगी। दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह धनराशि के भुगतान में आ रही कठिनाइयों को दूर कर दिया गया है। भुगतान भी होने लगा है। जैसे ही लोग क्लेम भेजेंगे, उसका तत्परता से भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी देश भर के कर्मचारियों को रक्षा मंत्री का हमेशा सहयोग मिलता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं