Header Ads

डीएलएड प्रशिक्षितों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा-primary ka master

 डीएलएड प्रशिक्षितों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा-primary ka master

प्रयागराज । प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली होने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पदों की घोषणा नहीं किए जाने से डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी परेशान हैं। बड़ी संख्या में डीएलएड प्रशिक्षित निदेशक बेसिक शिक्षा के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने आंदोलन को गति देने के लिए शुक्रवार को बड़ी संख्या में डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने आजाद पार्क में एकत्र होकर प्रदेश सरकार से प्राथमिक विद्यालयों में खाली पदों को भरने की मांग की।




आजाद पार्क में एकत्र हुए अभ्यर्थियों का कहना था कि प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है कि प्राथमिक विद्यालयों में 51112 पद खाली हैं। कोर्ट ने इन पदों को भरने के लिए सरकार को आदेश दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं