शिक्षकों को दो साल से नहीं मिला मानदेय, सीएम को लिखा पत्र-primary ka master
शिक्षकों को दो साल से नहीं मिला मानदेय, सीएम को लिखा पत्र-primary ka master
लखनऊ : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) के तहत संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को दो साल से मानदेय नहीं मिला है। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स की पढ़ाई पूरी करने वाले यह शिक्षक बिना मानदेय के ही पढ़ाई करा रहे हैं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इन शिक्षकों को शीघ्र मानदेय दिलाने की मांग की है।
प्रदेश में ऐसे करीब तीन लाख शिक्षक हैं, जिन्हें मानदेय नहीं मिल रहा है। नियम के अनुसार डिप्लोमा की पढ़ाई के दौरान इन्हें प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद मानदेय देने की व्यवस्था है।
Post a Comment