महंगाई भत्ते को लेकर राज्य कर्मियों का प्रदर्शन कल-Primary ka master
महंगाई भत्ते को लेकर राज्य कर्मियों का प्रदर्शन कल-Primary ka master
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद महंगाई भत्ते की बहाली की मांग को लेकर एक जुलाई को प्रदर्शन करेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को परिषद की वर्चुअल बैठक हुई।
परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। तय किया गया कि एक जुलाई को ज्ञापन देने के बाद 15 जुलाई तक सभी ब्लॉकों एवं जिला मुख्यालय पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे।
परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि देश के कर्मचारी जुलाई से पहले ही सरकार द्वारा महंगाई भत्ते को बहाल करने की घोषणा का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब तक महंगाई भत्ते की बहाली की घोषणा नहीं की गई है। इससे कर्मचारियों में रोष है। बैठक में डॉ केके सचान, गिरीश चंद्र मिश्रा, अतुल मिश्रा, अशोक कुमार, सुनील यादव, धनंजय तिवारी, सर्वेश पाटील समेत कई कर्मचारी नेता शामिल हुए।
Post a Comment