नवनियुक्त शिक्षकों को जल्द वेतन भुगतान करे विभाग-primary ka master
नवनियुक्त शिक्षकों को जल्द वेतन भुगतान करे विभाग-primary ka master
गोरखपुर : प्रमाण पत्र सत्यापित न होने की स्थिति में सरकार ने नवनियुक्त शिक्षकों से नोटरी लेकर वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया था। शासनादेश के अनुसार जिले के शिक्षकों से नोटरी लेकर गत तीन जून को वेतन भुगतान पत्र भी जारी कर दिया गया, लेकिन अभी तक शिक्षक वेतन भुगतान का इंतजार कर रहे हैं। यह बातें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र ओझा ने विज्ञप्ति के माध्यम से कही।
उन्होंने कहा कि ट्विटर के जरिये बेसिक शिक्षा मंत्री को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जल्द से जल्द पारदर्शी रूप से शासनादेश के अनुसार शिक्षकों का वेतन एवं अन्य देयकों के शीघ्र भुगतान करने की मांग की।
Post a Comment