आजमगढ़: एक जुलाई से खुलेंगे परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालय-primary ka master
आजमगढ़: एक जुलाई से खुलेंगे परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालय-primary ka master
आजमगढ़। कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय से बंद चल रहे परिषदीय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को एक जुलाई से खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्कूलों में साफ-सफाई के साथ ही सैनिटाइजेशन शुरू कराया गया है। छात्र-छात्राओं को स्कूल आने की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ शिक्षक एवं शिक्षण कार्य से जुड़े कर्मचारी ही विद्यालय पहुंचकर नामांकन सहित अन्य प्रशासनिक कार्य करेंगे। आनलाइन पढाई पहले की तरह ही संचालित होती रहेगी।
स्कूल आने के बाद भले ही शिक्षकों को बच्चों को नहीं पढ़ाना होगा, लेकिन उन्हें विभागीय कार्य समयबद्ध तरीके से करना होगा। बीएसए अम्बरीश कुमार ने बताया कि परिषदीय व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को खोलने के लिए शासन से निर्देश प्राप्त हुआ है। इसकी तैयारी की जा रही है। समय समय पर स्कूलों का निरीक्षण भी किया जाएगा। विद्यालयों की सफाई कराई जा रही है।
Post a Comment