Header Ads

TET NEWS:- यूपी में टीईटी की वैधता आजीवन होने से मिलेगी युवाओं को राहत

 TET NEWS:- यूपी में टीईटी की वैधता आजीवन होने से मिलेगी युवाओं को राहत

शाहजहांपुर। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं को सरकार ने बड़ी राहत दी है। शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता को आजीवन कर दिया है। इससे युवा खुश हैं।
युवाओं का कहना है कि टीईटी की वैधता बढ़ना सरकार का सराहनीय कदम है। अब बार-बार टेट करने का झंझट खत्म हो गया है। अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी बिना चिंता के कर सकेंगे। उनकी मांग है कि जल्द ही नौकरी दी जाए। वहीं कुछ ने इसे अयोग्य व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने वाला फैसला भी बताया है।


युवाओं की बात :::
मेरा टीईटी 2020 में समाप्त हो गया था। अब ये चिंता थी दोबारा पहले टीईटी करना पड़ेगा, फिर शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी करनी पड़ेगी। सरकार ने फैसले ने राहत दी है। - पुष्पेंद्र चौहान


कंपटीशन बहुत बढ़ जाएगा। अभी तक जो लोग टीईटी पास होते थे, वही शिक्षक भर्ती में आवेदन कर सकते थे। अब एक बार टीईटी करने वाला क्वालीफाई होने तक आवेदन करता रहेगा। - अर्चना देवी



सरकार के इस निर्णय से जिनके टीईटी प्रमाणपत्र की वैधता खत्म हो गई थी। अब वह भी शिक्षक भर्ती में प्रतिभाग कर सकेंगे। ऐसे में अब जल्द से जल्द नौकरी भी मिलना चाहिए। - संगीता


टीईटी की वैधता बढ़ाकर सरकार ने गलत किया है, इससे एक बार पास लोग आजीवन के लिए शिक्षक भर्ती के लिए योग्य हो जाएंगे। हर साल टीईटी होना ज्यादा सही था, उससे योग्य को ही फायदा मिलता था। - वेदप्रकाश वर्मा

कोई टिप्पणी नहीं